ग्राम पंचायत सचिव के आकस्मिक निधन पर जनपद सीईओ ने मानवता का परिचय देते हुए मृतक के दाह संस्कार में शामिल होकर मृतक के परिवार को अनुग्रह राशि एवं अपनी ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा दी…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूूरजपुर फिरोज अंसारी : विदित हो कि ग्राम पंचायत सचिव लालमन राजवाड़े की 11/4/2022 को गुम हो जाने की सूचना थाना में दर्ज कराई गई थी। आज दिनांक 14 अप्रेल को सुबह कुछ ग्रामीणों द्वारा परसिया के जंगल के तरफ महुआ बीनने गए थे तो अचानक एक खेत मे एक शव दिखा ।जिसकी सूचना तुरंत थाना ओड़गी में दी गई। उक्त शव की पहचान लालमन राजवाड़े सचिव गोविंदगढ़ के रूप में की गई। तथा तुरंत पुलिस के द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम पश्चात उनके परिजनों को शौप दी गई।
जनपद के इतिहास में यह पहला मामला है कि किसी पंचायत सचिव के आकस्मिक निधन पर मानवता का परिचय देते हुए ना केवल दाह संस्कार में शामिल हुए बल्कि अनुग्रह की राशि 25000 एव जिला पंचायत सीईओ अपने ओर से 10000 रुपये व उप संचालक महोदय द्वारा 5000/ नगद तथा सीईओ जनपद पंचायत भैयाथान श्री विनय गुप्ता के द्वारा 5000 अपने ओर से आर्थिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी गई। इसके साथ ही जिला सचिव संघ अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी व जनपद सचिव संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह द्वारा भी एक निश्चित राशि सचिवों के द्वारा परिजनों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की।जिसके पश्चात
जनपद सीईओ की संवेदनशीलतापूर्ण आचरण के लिए सचिव संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here