हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सहायक ग्रेड–3 द्वारा एक जनप्रतिनिधि के साथ दुरव्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है दरअसल उक्त सहायक ग्रेड 3 द्वारा 2 महिलाओं जो की अपने बच्चों के एडमिशन फॉर्म को जमा करने आई थी उनको कई दिनों से बेवजह परेशान करने की मंशा से उनको भटका रहा था और उन्हें परेशान कर रहा था। जिसके बाद परेशान महिलाएं दिलीप धर के पास जाते हैं और अपनी समस्या बताते हैं जिसके बाद दिलीप धर जो की उच्चतर मध्यमिक शाला भगवानपुर के SMDC के अध्यक्ष पद पदस्थ है द्वारा आज करीबन 10 बजे दोनों महिलाओं अंकिता एवं करुणा को लेकर स्कूल पहुंचे और रमेश सिंह से फार्म जमा ना लेने का कारण पूछा जिसपर बाबू द्वारा 2011 के सूची रेखा के बिना फॉर्म जमा नहीं करने की
बात कही जबकि उक्त महिलाओं को नगर निगम पत्र में 2012 के सर्वे नम्बर का दिया गया है। जब जनप्रतिनिधि दिलीप धर जी के द्वारा यह कहा गया कि सर इसको जमा ले लीजिए और महिलाओं को परेशान मत कीजिए जिसपर बाबू आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए जनप्रतिनिधि के कुर्सी के पास आकर मारने के लिए हांथ उठाने लगा। जिसके बाद महिलाओं द्वारा बीज बचाओ किया गया और जन प्रतिनिधि दिलीप धर द्वारा मामले की शिकायत गांधीनगर थाना तथा शिक्षा विभाग में की गई हैं। दिलीप धर तथा उनके साथ आए ग्राम वासियों ने उक्त बाबू के ऊपर कार्यवाही करने और उससे भगवानपुर स्कूल से हटाने की मांग की है साथ ही ग्रामवासियों व दिलीप धर द्वारा कार्यवाही न किए जाने वह बाबू को ना हटाने की स्थिति में कल से भगवानपुर स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही है।
आपको बता दें कि अगर इस बाबू के कारनामों की बात करें तो दो साल पहले भी इसी बाबू के द्वारा फॉर्म जमा करने के नाम पर 500–500 रुपए लेने की बात भी सामने आई थी जो जांच में सत्य भी साबित हुई थी लेकिन माफी मांगने तथा महिलाओं से लिए पैसे वापस करने के कारण इस बाबू रमेश सिंह के उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।