लोन के लिए है परेशान तो सरकार लेकर आयी है आपके लिए बेहतरीन योजना, मिलेगा सस्ते ब्याज दर पर लोन……….

0

देवशरण चौहान

कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से आम आदमी को जमकर मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा मार आर्थिक तौर पर कमजोर तबके को पड़ी है। रेहड़ी-पटरी वाले भी कोरोना काल से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए केंद्र सरकार 1 जुलाई से पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना को एक साथ देशभर में लागू करने और इसमें राज्यों की मदद के लिए 34 सीनियर ऑफिसरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार फिर शुरू करने में मदद के लिए ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ योजना मदद करेगी।

1 जुलाई से मिलेगा योजना का लाभ
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वालों को 1 जुलाई से मिल सकेगा। इस योजना के तहत उन्हें सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा जिससे वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें। इस योजना से लगभग 50 लाख लोगों को लाभ मिलने की सरकार उम्मीद कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here