हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धरमपुर नवीन निर्माण सार्वजनिक काली मंदिर मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जी मंदिर उद्घाटन मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मे शामिल होकर उपस्थित हुए एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता के साथ पुजन हवन की व सभी को रामनवमी की बधाई दी तथा मंदिर मे अपना सहयोग प्रदान कीए और मंदिर के मुख्य पुजारी भवसागर पंडा को बधाई दिए और बोले बहुत अच्छा मंदिर बना है इसी प्रकार हम सभी ग्राम वासियों को भगवान की भक्ति पुजा पाठ करना चाहिए। मंदिर उदघाटन समारोह मे उपस्थित मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, लक्ष्मण पैकरा, सरवन मानिकपुरी,सरपंच दसरथ पैकरा, उपसरपंच लखन मानिकपुरी, भोला बाबा, कृष्णा पैकरा ,युवा मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र पाटले, अ.जा.मोर्चा महामंत्री संजय पाटले, मुखदेव पैकरा, राम अवतार ,विजय पैकरा, नितेश गुप्ता, जवाहर लाल सहित सभी ग्राम वासी भक्त जन उपस्थित थे।
Home सरगुजा संभाग सूरजपुर धरमपुर काली मंदिर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मे शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक...