आंगनबाड़ी भवन हुआ जर्जर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के दूरदराज क्षेत्र विकासखंड ओडागी ग्राम पंचायत मसंकी का आंगनवाड़ी भवन इतना बुरी तरह से जर्जर हो चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा और ग्रामीणों के द्वारा कई बार सरपंच के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन फिर भी नाही ग्राम पंचायत के सरपंच का और ना ही जिले के अधिकारियों का इस ओर ध्यान है।

यह आंगनवाड़ी इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है कि ऊपर के जितने भी पिलर हैं यहां तक कि छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है और तो और आंगनवाड़ी के आसपास काफी गड्ढा है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गांव वालों से जब बातचीत हुई तो पता चला कि इन्होंने कई बार सरपंच और संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में मौखिक रूप से जानकारी भी दी गई है उसके बावजूद प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नींद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here