हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशतजदा…महुआ बीनने ग्रामीण जाते है जंगल…

0

हिंद स्वराष्ट्र बिहारपुर फिरोज अंसारी : ओड़गी ब्लाक के बिहारपुर क्षेत्र में दो हाथियों का दल के आमद से ग्रामीण दहशत जदा है तो वही जंगल में आग लगने से वन्यजीव परेशान होकर आबादी क्षेत्र में पहुच रहे.प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों जगलो में कई जगहों पर आग लगी हुई है. जिसे बुझाने में विभाग नाकामयाब है जिससे जंगल के वन्यजीव आबादी को ओर रुख कर रहे तो वही ग्रामीण महुआ संग्रहित करने में लगे हुए है बड़ी संख्या में ग्रामीण तड़के जंगल की ओर निकल जाते है महुआ बीनने और शाम को वापस घर पहुचे है अब हाथियों की आमद से महुआ बीनने वाले ग्रामीणों की जान आफत बनी आई है. क्षेत्र में दो हाथियों का दल अलग अलग स्थानों पर विचरण कर रहा. एक हाथियों के दल में 9 हाथी जो कोरिया सीमा से लगे भुंडा गांव के समीप मौजूद है जिससे ग्रामीण दहशतजदा है तो वही दूसरे में 5 हाथी छतरंग के आसपास विचरण कर रहे. बहरहाल हाथियों ने अभी तक किसी प्रकार की क्षति नही पहुचाई है लेकिन उनकी मौजूदगी से ही महुआ बीनने वाले ग्रामीणों की जान आफत में जरूर बनी हुई है. वन अमला और गुरु घासीदास के कर्मचारी फिलहाल नजर बनाए रखे है और कर ही क्या सकते है. जो भी करना है हाथियों को ही करना है.फिलहाल ग्रामीण चिंतित और परेशान है एक तो जंगल मे आग लगी हुई है ऊपर से हाथियों का आना. तो वही ग्रामीणों का आय का जरिया बना महुआ कैसे बिनेगे. गौरतलब है की ग्रामीणों का मुख्य आय का जरिया बना महुआ बीनने ग्रामीण सुबह होते ही जंगल मे चले जाते है अब हाथियों की आमद से उनके आय पर क्षति पहुच रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here