एक सप्ताह से बिहारपुर के चौका पारा में ट्रांसफॉर्मर पड़ा हुआ है खराब,, अंधेरे में जीने के लिए मजबूर हैं ग्रामीण…

0

हिंद स्वराष्ट्र बिहारपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के चौका पारा में 1 सप्ताह से बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं पंडो जनजाति के ग्रामीण आपको बता दें कि चांदनी क्षेत्र के बिहार पुर के चौका पारा एक ऐसा बस्ती है जो पहाड़ों से सटा हुआ है और चारों ओर से जंगल है और उसी बस्ती में राष्ट्रपति के कहे जाने वाले दत्तक पुत्र पंडों जनजाति के लोगों की संख्या लगभग 50 से 60 घर है जहां विद्युत विभाग का बिजली का ट्रांसफार्मा 1 सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाका होने के नाते जंगली जानवरों का आना जाना रात में चालू हो जाता है और गर्मी भी काफी बढ़ गई है क्योंकि जंगल में आए दिन से आग लगी हुई है इस कारण गर्मी काफी बढ़ गई है और जंगली जानवरों का आना-जाना भी बस्ती तरफ हो गया है इस कारण वहां के ग्रामीणों को बिजली न होने के कारण मुश्किलें बढ़ गई है और चौका पारा के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को 1 सप्ताह से आवेदन दिया गया है कि चौका पारा मैं नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अभी तक नया ट्रांसफार्मा लगाना उचित नहीं समझे इस कारण वहां के ग्रामीणों का जीना हो गया हराम और ग्रामीण ने यह भी कहा कि अगर तत्काल विद्युत विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मा नहीं लगाया गया तो अब उच्च आंदोलन भी किया जाएगा उसका जवाब दार विद्युत विभाग ही होगा आगे देखना यह है कि क्या विद्युत विभाग नया ट्रांसफार्मर लगाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here