5 लाख के ड्रग्स के साथ पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार….

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के अम्बिकापुर से ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया हैं। जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा हैं। पुलिस ने आरोपियों से 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। ड्रग्स तस्करों से जब्त 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत करीबन 5 लाख रुपए बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बांसवाड़ी इलाके के पास 2 लोग ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिरों द्वारा मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके आरोपियो को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत की 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। छोटे शहरों में ड्रग्स की तस्करी चिंताजनक है। इसलिए पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं ताकि पता चल सके कि वो कहां से ड्रग्स लाते हैं। और इस गोरख धंधे में किन लोगों का हाथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here