सरगुजा यूनिवर्सिटी ने उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि को 3 दिन बढ़ाया।RGSSUतथा youth INTUC की मांग हुई पूरी।

0


हिंद स्वराष्ट्र (समाचारपत्र) अम्बिकापुर RGSSU,YOUTH INTUC द्वारा संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने आखरी तिथि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। RGSSU ने यह मांग की थी कि सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की आखरी तारीख 16 मार्च रखी थी । परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई जिसपर सिर्फ 4 दिन की अवधि छात्रों को दी गई जो काफी नही है इतने कम समय में पूरा विषय के पेपर लिखना काफी मुश्किल है जिससे छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है खास कर ग्रामीण अंचल के छात्रों को।
इसी संबंध में आज RGSSU ने कुलसचिव से मांग की गयी कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को 3 दिन और बढ़ाया जाए जिससे छात्रों को सहूलियत मिल सके और कोई भी छात्रा परीक्षा देने से वंचित न रह सके।
कुलसचिव से वार्ता के पश्चात RGSSU संगठन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत जी ने बताया की कुलसचिव ने हमारी मांगों को मान लिया है और परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को 16 मार्च से 3 दिन और बढ़ा दिया जो की अब 19 मार्च तक हो गई जिसका नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया है यह फैसला छात्र हित के लिए बहुत अच्छा फैसला हैं एवं सेमेस्टर परीक्षा देने वाले सभी छात्रों में काफी खुशी है।
ज्ञापन को मुख्य रूप से RGSSU जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत, जिला सचिव NSUI साकेत केडिया ,यूथ इंटक कार्यकारणी जिलाध्यक्ष दीपेश धर ,युवा इंटक जिलाध्यक्ष सतीश घोष , RGSSU जिला महासचिव जय प्रकाश यादव , प्रीति चक्रधारी,योगिता मंडावी,हंस लाल सिदार,सत्यम कुशवाह,अरुण कुमार भगत,जया जयसवाल,मंजू नाविक,हीना पैंकरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here