हिंद स्वराष्ट्र भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग और करोंद इलाकों से आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने रविवार तड़के तीन बजे बांग्लादेश के प्रतिबंधित और सक्रिय आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे विस्फोट बनाने वाले औजार व एक दर्जन से अधिक लैपटाप सहित बड़ी मात्रा में जिहादी पर्चे एवं संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस आतंकी संगठन ने 2005 में बांग्लादेश के 50 शहर-कस्बों में 500 जगह बम विस्फोट किए थे। साथ ही बांग्लादेश में बड़े स्तर पर नरसंहार भी किया था। 2014 में पश्चिम बंगाल केवर्धमान एवं 2018 में गया में बम ब्लास्ट किए थे। 2019 से यह संगठन प्रतिबंधित है। चारों आतंकवादी बांग्लादेश के हैं।
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जेएमबी के चारों आतंकियों से एटीएस पूछताछ कर रही है। यह आतंकी संगठन देश में प्रतिबंधित है। गिरफ्तार आतंकियों में फजहर अली उर्फ महमूद (32), मोहम्मद अकील (24), जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली (28) और फजहर जैनुल आबदिल उर्फ अकरम अल हसन शामिल हैं। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से ली।
पुलिस को नहीं लगी भनक
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की सूचना पर बेहद गोपनीय ढंग से की गई, इस कार्रवाई की भनक रविवार दोपहर तक स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। एटीएस ने संदिग्धों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ की। एटीएस के साथ आइबी व एनआइए भी जांच में जुट गई हैं। जांचकर्ता अधिकारियों के अनुसार जेएमबी देश के विभिन्न् हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा है।