हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : राज्य शासन द्वारा दिए गए अपने आदेश में वर्तमान में पदस्थ भैयाथान जनपद पंचायत के सीईओ रामदयाल साहू को हटाकर भैयाथान से कोरिया जिले के बैकुंठपुर का नया सीईओ बनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री साहू वर्तमान में सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, राज्य सरकार के आदेश अनुसार उनका तबादला कोरिया जिले के बैकुंठपुर के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया हैं। अब जनपद पंचायत भैयाथान के नए सीईओ विनय कुमार गुप्ता होंगे।
