गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों का आतंक….हिरण की हुई मौत….बडे संख्या में शिकारी व लकड़ी तस्कर है सक्रिय….

0

हिंद स्वराष्ट्र बिहारपुर फिरोज अंसारी : गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान महुली परिक्षेंत्र में फिर से एक जंगली जानवर की हुई मौत. पुरा मामला उद्यान परिक्षेत्र के रसौकी गांव का है जहा मंगलवार को हिरण का जख्मी हालत शव मिला. ग्रामीणों ने पुरे मामले की सुचना उद्यान कर्मियों ने शव का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया है. गौरतलब है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान महुली परिक्षेंत्र में शिकारियों व लकडी तस्करो का आंतक है बडे संख्या स्थानिय और बाहरी शिकारियों ने यहा के वनजीव का शिकार के साथ बहुमुल्य लकडियों की तस्करी किया जा रहा है. जिससे उद्यान में वनजीव के साथ पेडों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रहे है. स्थानिय लोगो ने बताया कि मंगलवार को एक हिरण भागते हुये गांव में पहुचा जिसको शिकारियों के द्वारा छोडे गये कुत्ते दौडाते रहे आखिरकार कुत्तो के हमले से हिरण गंभीर रुप से जख्मी हो गया जहा पर उसकी मौत हो गई जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुचे उद्यान कर्मियों ने हिरण के शव का पीएम पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया है.
गुरुघासीदास नेशनल पार्क में कानन पेंडारी से लाकर छोड़े गए चीतल
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 50 की संख्या में चीतल कानन पेंडारी से लाकर छोड़े गए है वर्ष 2005 के सर्वेक्षण के हिसाब पार्क इलाके में 32 प्रकार के वन्यजीव प्राणी है जानवरों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए विचरण क्षेत्र में विभाग के द्वारा एनिकट का निर्माण भी कराया है ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में घटिया स्तर का सामाग्री उपयोग किया गया. जो अब भष्ट्राचार की भेट चढ गया है।
अफसर नही रहते यहा
बता दें कि अभ्यारण में जंगली जानवरों का शिकार और पेड़ों की कटाई लंबे समय से हो रही है महुली में लाखों खर्च कर बनाए गए दफ्तर और आवास में नाम मात्र के कर्मचारी रहते है जो कभी उद्यान में भ्रमण तक नही करते. यहा के ग्रामीणों ने बताया कि उद्यान के रेंजर साहब का कभी कभार ही आते है अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अम्बिकापुर, सूरजपुर और ओड़गी में रहते हैं जबकि इन्हें मुख्यालय में रहने का निर्देश कई बार दिया जा चुका है.
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान महुली परिक्षेंत्र के परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि रसौकी गांव के हरिजनपारा में एक हिरण भाग कर आया था जिसे कुत्तों के झुड ने जख्मी कर दिया था जिससे उसकी मौत हो जाने पर पीएम पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया है-विरेन्द्र श्रीवास्तव परिक्षेत्राधिकारी महुली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here