हिंद स्वराष्ट्र बिहारपुर फिरोज अंसारी – सुरजपुर जिले के दूरस्थ वन परीक्षेत्र चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जंगल में भीषण आग लगना शुरू हो गया है। इस आग पर वन विभाग द्वारा काबू पाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में जंगल के आस-पास स्थित ग्रामीणों के घर अब आग की चपेट में आ सकते हैं। इस आग ने जंगल के बीच वन प्राणी व छोटे बड़े विशाल पेड़ों को अपने चपेट में ले लिया है वही आग का धुआँ वप्रदूषण गांव के ओर कई बीमारियों को दे रहे हैं न्योता। कोल्हुआ, बीट क्रमांक P573 के जंगल में आज दोपहर में अचानक कोल्हुआ सागौन प्लांट में आग लग गया जिससे लगभग 50 हेक्टेयर में लगे हजारों पौधे जलकर खाक हो गये। लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे अब क्षेत्र के जंगलों में महुआ चुनने के लिए आग लगाया जाएगा और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी केवल मूकदर्शक बने रहते हैं जिससे क्षेत्र के सभी जंगलों में आग लगाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं महुआ चुनने वाले जंगलों को नष्ट करते हैं।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के जंगल में अब भीषण आग लगना शुरू हो गया है। आग को बुझाने वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में उन ग्रामीणों को परेशानी होगी। जिनके घर जंगल के बीच में स्थित हैं। जंगल में लगी आग का रुख अब इन गांव की ओर हो गया है। कोल्हुआ के जंगल में आग की लपटें और धुएं के गुबार नजर आने लगे हैं। आग ने भीषण रूप ले लिया और जगल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जगल में भीषण आग लगने से लगे लगभग हजारों पौधा व वन प्राणियों की जान खतरे में है वही आग नहीं बुझा या गया तो कोल्हुआ से लगे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में भी लपटे पहुंचने लगेंगे जिससे जंगली जानवर सहित छोटे बड़े पौधे जलकर खाक हो जाएंगे ।
ज्ञातव्य हो कि पूरे गर्मी के सीजन में महुआ बीनने के दौरान जंगलों में आग लगती रहती है