हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत समस्त हितग्राहियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है इस संबंध में जिले के उपसंचालक श्री कोशले ने सूचना भी जारी कर दी है। 31 मार्च तक सभी हितग्राहियों का e-kyc आवश्यक है जिन हितग्राहियों का e-kyc पूरा नहीं होता है उसकी आगामी किस्त प्रदाय नहीं की जाएगी ऐसे में हितग्राही परेशानी में आ गए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट से सरवर की वजह से e-kyc नहीं हो पा रहा है तो दूसरी ओर लोक सेवा केंद्र में भी वही समस्या आ रही है जिससे जिले के समस्त हितग्राहियों में खलबली मच गई है एक और सरवर का समस्या दूसरी ओर समय का बंधन ऐसे में वह सोच नहीं पा रहे हैं क्या होगा और इस तरह से सरवर चला तो 31 मार्च तक मुमकिन नहीं है करना ऐसे में हितग्राही करे तो करे क्या।
Home सरगुजा संभाग सूरजपुर 31 मार्च तक सभी हितग्राहियों का e-kyc आवश्यक,, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि...