हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र में मध्यप्रदेश राज्य सीमा से सटे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में जंगलों की अवैध कटाई जारी है. वहीं वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध होने के बाद अब वन विभाग जंगल की कटाई करने वालों के खिलाफ मुख दर्शक बना हुआ हैं।
दरअसल, दूरस्थ अंचल बिहारपुर के बैजनपाठ, खोहिर, जुड़वनिया, कोल्हुआ, चौगा, कछवारी, रामगढ़, उमझर, महुली गांव मध्यप्रदेश के सीमा में स्थित है जहां गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मियों द्वारा खुलेआम छूट देने और विभाग द्वारा मिलीभगत कर पेड़ों की अवैध कटाई कर मध्यप्रदेश राज्य में भेजा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर माड़ा रेंजर शिल्पी जायसवाल ने आज एक बाइक चालक को सरई की लकड़ी को तस्करी करते धर दबोचा। आरोपी छत्तीसगढ़ के जंगलों से सरई की लकड़ियों को काटकर सिंगरौली में माड़ा क्षेत्र में ला रहा था जिसे रास्ते से पकड़ लिया गया। माड़ा रेंजर शिल्पी जायसवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी ईश्वर प्रसाद वैश्य निवासी मिठुल माड़ा को माड़ा क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया में घेराबन्दी करके पकड़ गया। आरोपी छत्तीसगढ़ के जंगलो से सरई के लकड़ियों की शिल्ली को बाइक पर लोड करके ला रहा था, आरोपी के पास से 3 नग शिल्ली बरामद हुआ है। आरोपी के विरुद्ध वन परिक्षेत्र अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाइक (MP52B4998) को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही चल रही है।
भाजपा मंत्री मदन जायसवाल द्वारा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर पर लगाया गया गंभीर आरोप
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोल्हुआ और तेलाईपाठ में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में लगभग 50 लाख की लागत से तलाब बनाई जा रही है जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से काम करवाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिल रहा है कहीं तालाब निर्माण में क्षेत्र के ग्रामीणों को मजदूरी मिलता तो लकड़ी काटने के बजाय वह कार्य करने में व्यस्त रहते लेकिन कार्य नहीं मिलने से क्षेत्र के मजदूर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में पेड़ों की कटाई कर मध्यप्रदेश में बेच रहे हैं और वही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को तस्करों द्वारा कमाई के लालच में वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी कर्मचारियों को तस्करों द्वारा जेब भरने के कार्य किया जा रहा है जिससे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान वह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मुख दर्शक बने हुए हैं।
लकड़ी तस्करों के लिए गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा बनाए गए बैरियर बना शोपीस, आने-जाने वाले वाहन से की जा रही यात्री गेट पास के नाम से खुलेआम वसूली
लगातार खबर प्रकाशन के बाद गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र कोल्हुआ मकरा द्वारी में 6 महीना पूर्व गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा बैरियर लगाया गया जिसमें अब लकड़ी तस्करों को खुलेआम छोड़ दे दिया गया है वही बाहर से आने-जाने वाले वाहनों से यात्री गेट पास के नाम से खुलेआम वसूली की जा रही है वही ताज्जुब की बात यह है कि जो पर्ची गेट पास के नाम से दिया जा रहा है भाड़ी तहसील बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के नाम से दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत है।