राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के घर में छाया अंधेरा, सोलर होम लाइट 6 महीने से खराब, प्रशासन बना मूकदर्शक…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के आदिवासियों का जीवन अब एक बार फिर अंधेरे में बीत रहा है। जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ एवं आश्रित ग्राम भाटपारा में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन देखरेख के अभाव में यह लाइट सिस्टम खराब हो गया है। जिसके चलते इन आदिवासियों का जीवन एक बार फिर अंधेरा हो गया है। सोलर सिस्टम ख़राब होने के चलते जंगली जानवर से डर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा देने वाले बच्चों के भविष्य में खिलवाड़ हो रहा है जिससे क्षेत्र के पंडो जनजाति के ग्रामीणों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलुआ में क्रेडा विभाग द्वारा दिया गया सोलर लाइट अब 80 परसेंट होम लाइट खराब हो चुका है। ग्रामीणों और सरपंच के जरिये जिला अधिकारी को सूचना दिया गया लेकिन सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व 6 महीने से होम लाइट खराब पड़ा हुआ है कोई सुधार नहीं होने के कारण हम लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं और हमारे बच्चों का इस समय परीक्षा भी हो रहा है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा हम गरीब आदिवासियों का कोई देखरेख नहीं किया जा रहा है जिससे हमारे बच्चों को अंधकार में रखने के लिए शासन-प्रशासन मजबूर किया हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here