सीएमएचओ डॉ रनसाय सिंह ने अपनी चोरी छिपाने कैमरे के सामने बोला झूठ…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : 20 वाहन चालकों की गुपचुप तरीके से भर्ती मामले में हिंद स्वराष्ट्र की पड़ताल में एक नया खुलासा हुआ हैं मामले की पड़ताल में कुछ ऐसे कागजात हाथ लगे हैं जो स्वास्थय विभाग सूरजपुर और वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पोल खोल देगी। मामले की पड़ताल में पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग में जो भर्ती की गई थी और जिस भर्ती को सीएमएचओ द्वारा अल्प अवधि के लिए की गई भर्ती बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी दरअसल वह भर्ती 3 महीने की ना होकर 1 वर्ष के लिए की गई थी। जबकि डॉ रनसाय सिंह द्वारा कैमरे के सामने हिंद स्वराष्ट्र को दिए अपने बयान में बोला गया था कि भर्ती अल्प अवधि 3 महीने के लिए की गई भर्ती थी इसीलिए लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी।

जब भर्ती 1 साल के लिए की गई थी लेकिन कैमरे के सामने आकर रनसाय सिंह द्वारा इस तरह से झूठ बोलना उनकी चोरी को छिपाने की साफ साफ कोशिश को दर्शाता है। ऐसे बड़े अधिकारी द्वारा पहले गलती करना बाद में गलती को छिपाने के लिए झूठ बोलना काफी शर्मनाक हैं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here