हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाई भतीजावाद योजना के तहत गुप चुप तरीके से चोरी छुपे केवल अपने सगे संबंधियों को जानकारी देते हुए 20 वाहन चालकों की भर्ती की गई थी। जिसके बाद मामले को तुल पकड़ते देख भर्ती निरस्त कर दी गई थी इसी मुद्दे पर सूरजपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का बयान आया हैं जिसमे उन्होंने बोला कि चयन की जो प्रक्रिया अपनाई गई है वो गलत तरीका है और साथ ही जो बेरोजगार युवा हैं उनके साथ खिलवाड़ किया गया है। किसी भी चयन प्रक्रिया के लिए पहले उसकी विज्ञप्ति निकाली जाती है और उसके बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन करके सही तरीके से लोगों को चयनित किया जाता है कोई भी चयन प्रक्रिया मौखिक आदेश से नही किए जाते हैं, जैसा की सीएमएचओ ने बताया है की कलेक्टर के मौखिक आदेश के आधार पर किए गए है, वो गलत है शासन प्रशासन में किसी भी प्रकार से मौखिक आदेश नही दिए जाते उसके लिए पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाता है, यदि किसी ने कहा है की आदेश मौखिक थे तो वो भी गलत है और जिसने मौखिक आदेश दिए हैं वो भी गलत है, बेरोजगार युवाओं के साथ गलत हुआ है और इस पर प्रदेश की सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उन लोगों को हटा दिया गया है ये कहना गलत है क्योंकि जिन लोगों को 10 दिन काम कराने के बाद हटा दिया गया और जिनको इस नौकरी का पता नही चला उनके साथ गलत हुआ है और इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी होनी चाहिए ताकि आगे से किसी भी अधिकारी कर्मचारी को नियम से हटकर काम करने का मौका ना मिले।
बाकी भर्तियों में हो रहा नियमों का पालन तो क्या कोरोना केवल सीएमएचओ और कलेक्टर के लिए था कोरोना
बीजेपी जिलाध्यक्ष से जब पूछा गया की सीएमएचओ का कहना है की कोरोना को देखते हुए बिना विज्ञप्ति निकाले इस तरह से भर्ती किया गया था तो इसपर श्री अग्रवाल ने बताया की जहां और भी विभाग की चयन प्रक्रिया हो रही हैं सारे कार्यों को संपादित किया जा रहा है 17–17 हजार स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर एक्जाम दे रहे हैं तो क्या कोरोना केवल स्वास्थ्य विभाग के लिए था या केवल कलेक्टर और सीएमएचओ के लिए था? जो नियमों का पालन नहीं किया गया। ये सारी बात गलत है ये मनमुताबिक अपने लोगों को अपने सेटिंग कर के भर्ती करने का था, और साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा की इस मामले में उनका आरोप है की लंबा लेनदेन हुआ है और इसी कारण यह भर्ती की गई है।
कलेक्टर के सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस भेजे जाने और कलेक्टर पर कोई कार्यवाही ना होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया की ऐसे मामलों में जो छोटे अधिकारी होते हैं गाज उन्ही पर गिरती है और बड़े अधिकारी बच जाया करते हैं और इस मामले में भी सीएमएचओ को नोटिस भेजकर ऐसा ही किया जा रहा है लेकिन बीजेपी ऐसा होने नही देगी इसके लिए बीजेपी पूरे प्रदेश में शिकायत करेगी और जरूरत पड़ने पर विधानसभा में इस मामले में प्रश्न भी उठाया जायेगा और महामहिम राज्यपाल को पत्र भी लिखेंगे।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर शब्दुनी वार करते हुए बताया की बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस की सरकार हमेशा से धोखा करते हुए आई है आज करीब करीब 90 हजार एक एक युवा का बकाया हो गया है बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के बात भी कही गई थी। माननीय टीएस सिंहदेव जी ने ही संकल्प पत्र बनाया था घोषणा पत्र बनाया था किसी बेरोजगार ने उनसे नहीं कहा था कि बेरोजगार भत्ता चाहिए बल्कि उन्होंने खुद कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे युवकों को और आज तक न तो नौकरी मिल पा रही हैं और अगर मिल भी पा रही हैं तो सेटिंग के आधार पर मिल पा रही हैं बहुत बड़ी संख्या में आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं और मेरा मानना है कि 90000 का पहले भुगतान करें 3 साल से ज्यादा की सरकार हो गई है तो उनको 90000 का भुगतान करना चाहिए और जो बेरोजगारों के साथ गलत काम हुआ है उनके दोषियों को भी क्षमा मांगनी चाहिए।