हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : फर्जी चांदसी दंपत्ति अमूल्य चंद्रा और उसकी पत्नी सीमा चंद्रा समाचार लगने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी फर्जी दंपत्ति बेफिक्र होकर धड़ल्ले से लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हालाकि सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको बचाने और संरक्षण देने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं किंतु लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले और खुद को डॉक्टर की उपाधि स्वयं देने वाले फर्जी लोगो पर कार्यवाही जरूर होगी। सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही होती हुई नजर नहीं आई जिसके बाद इस मामले की शिकायत माननीय स्वास्थय मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव से की गई जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सूरजपुर को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले भी हिंद स्वराष्ट्र द्वारा चठिरमा स्थित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इलाज किए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद मेडिकल संचालक पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर को 2 महीने के लिए सील किया गया था, वैसे ही इस मामले की भी जांच की जाएगी और जांच के बाद दोषियों को उचित सजा मिलेगी।
आपको बता दें कि भटगांव में चंद्रा मेडिकल स्टोर और चंद्र पॉलीक्लिनिक संचालित किया जाता है जहां चंद्रा मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर अमूल्य चंद्रा है वही चंद्रा पॉलीक्लिनिक की संचालक उसकी बहू नाइस मंडल है। लेकिन चांदसी अमूल्य चंद्रा और उसकी पत्नी द्वारा स्वयं को डॉक्टर घोषित करते हुए चंद्रा पॉलीक्लिनिक की आड़ में लोगो का इलाज किया जाता हैं। जिसका खुलासा हमारे द्वारा पहले ही किया जा चुका हैं।
स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर कर रहा बचाव की हर संभव कोशिश हिंद स्वराष्ट्र द्वारा सीएमएचओ कार्यालय सूरजपुर में मामले की शिकायत की गई थी जिसके बावजूद उक्त क्लिनिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अमूल्य चंद्रा के फार्मेसी के सर्टिफिकेट की प्रमाणित कॉपी मांगी गई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिंद स्वराष्ट्र को गुमराह करने और अपने चहेतो को बचाने के लिए गलत जानकारी दी जा रही हैं। चुकी यह मामला स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी के संज्ञान में आ गया हैं तो उम्मीद यही लगाई जा रही हैं कि अब इस मामले को दबाने के लिए प्रयासरत लोग अपनी मनसूबों पर कामयाब नही हो पाएंगे।