अवैध कोयले के कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही.. डेढ़ टन कोयले के साथ वाहन जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र फिरोज अंसारी
सूरजपुर

अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार को थाना बिश्रामपुर की पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन सहित अवैध कोयला का परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना प्रभारी बिश्रामपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक पिकअप वाहन जिसमें भरपूर कोयला लोड है मानिग्राम मनी की ओर से दातिमा की ओर जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने घेराबंदी लगा सतर्कता बरते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए और जिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जी व सीएसपी जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में फौरन थाना बिश्रामपुर की पुलिस टीम ने पूर्वांचल में घेराबंदी लगाया तभी एक पिकअप काफी स्पीड में आते दिखा जिसे रुकवाया गया और वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया जिस के संबंध में वाहन के चालक अशोक राजवाड़े पिता पिंगल राम निवासी गांधी कोर्ट थाना बिश्रामपुर से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1_4 ) जा फौ /३७९ भा द वि के तहत के तहत कार्यवाही करते हुए डेल्टन कोयला जिसकी कीमत लगभग ₹5000 और परिवहन में उपयोग किया गया वह पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4005 को जप्त कर आरोपी अशोक राजवाड़े को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिव कुमार खुटे आरक्षक नवीन सिंह प्रधान आरक्षक नवीन सिंह अविनाश सिंह आरक्षक खेल शाह राजवाड़े व उमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here