शनिवार और रविवार को भी लगेंगी कक्षाएं,, सिलेबस पूर्ण करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए लगाए जाएंगे स्पेशल क्लास…

0

फिरोज अंसारी हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त पाठ्यक्रमों स्नातक स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की कक्षाएं आगामी सोमवार 21 फरवरी 2022 से ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देश के परिपेक्ष में यह निर्णय लिया।
विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण द्वारा जारी आदेश के अनुसार चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी विभिन्न विषयों का सिलेबस पूर्ण करने के लिए नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को भी सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाएं लगाई जाएंगी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस एस सिंगर ने इस संबंध में बताया कि विषय वार सिलेब्स के पूर्ण होने की जानकारी अधिष्ठाता प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा निदेशक शिक्षण को भेजी जाएगी जिसके उपरांत विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समय सारणी जारी की जाएगी उन्होंने बताया कि पूर्व में स्नातक छात्रों के लिए जारी मिड टर्म टाइम टेबल एवं स्नातकोत्तर एवं पीएचडी छात्रों के लिए जारी अंतिम सिद्धांत परीक्षाओं के टाइम टेबल को निरस्त कर दिया गया है।
21 फरवरी 2022 के पूर्व ऑफलाइन माध्यम से ली गई कक्षाएं एवं परीक्षाएं मान्य होगी उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालय कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here