सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा : कोरोना काल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को नौकरी से दिया निकाल पर नहीं दी सैलरी…

2

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : कोविड के समय में दिन रात अपने जान की फिक्र किए बिना लोगो की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बहुत अन्याय किया जा रहा हैं। एक ओर इन स्टॉफ नर्सों व लैब टेक्निशियनो को नौकरी से निकाल दिया गया हैं वही उनके द्वारा दिए गए सेवा कार्यों का भुगतान भी उन्हें नहीं किया गया हैं। जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या सामने आ गई हैं। जिसे लेकर आज स्टॉफ नर्स व लैब टेक्निशियन द्वारा सीएमएचओ सूरजपुर रनसाय सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान करवाने की मांग की।
दरअसल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर अंतर्गत दिनांक 6/11/20 को राज्य आपदा मोचन निधी अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये स्टॉफ नर्स व लैब टेक्निशियन की नियुक्ति किया गया था। जिन्होंने कोरोना काल में निस्वार्थ रूप से दिनांक 06/11/20 से 31/10/2021 तक कोविड केयर सेंटर सहित विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से निपटने हेतु दिन-रात ड्यूटी किया। कोरोना के समय जब सभी लोग पीछे हट गए थे तब इन स्वास्थ्यकर्मीयों ने आगे आकर कोरोना से लड़ाई लड़ी और ड्यूटी किया। इनके द्वारा 11 महिने 25 दिन की सेवा निरंतर कोविड से लड़ाई में दिया। जिसके बाद दिनांक 31/10/21 को इन कर्मियों को संविदा नौकरी से निकाल दिया गया और पुरे सेवाकाल में वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण सभी स्टॉफ नर्स व लैब टेक्निशियन द्वारा उनके बचे हुए वेतन का भुगतान अतिशीघ्र करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।।

2 COMMENTS

  1. सूरजपुर जिले का एक भरोसेमंद न्यूज़ हिन्द स्वराष्ट्र।
    हर छोटी बड़ी घोटालों का पर्दा फास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here