सुरजपुर : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत..

0

फिरोज अंसारी। तहसील संवाददाता सूरजपुर

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : अभी-अभी कुछ देर पहले करीब 7 बजे के आसपास मेन रोड भैयाथान सूरजपुर हाईवे के मसीरा चौक और बसदई के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल एक अज्ञात गाड़ी ने एक प्लैटिना बाइक सवार गाड़ी नंबर CG29A8634 को ठोकर मार दी ठोकर इतनी भयानक थी कि युवक की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान सुशील सिंह निवासी ग्राम मांडर जनपद ओढ़गी जिला सूरजपुर के रूप में हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here