फटाका फोड़ने की बात पर विवाद, दूल्हे समेत 6 बारातियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : राजधानी रायपुर में कल देर रात एक बड़ी चाकूबाजी की वारदात सामने आई है जिसमे 6 लोग घायल हुए है। आपको बता दें कि पुलिस ने चाकूबाजी के मुख्य आरोपी दिलकश अली समेत 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंडरी के खपराभट्टी इलाके में रहने वाले साहू परिवार में भरत साहू की शादी समारोह चल रहा था।
जहां निखिल साहू फटाका फोड़ रहा था तभी एक फटाका तरुण नगर निवासी बदमाश दिलकश अली के पास जाकर फूटा तो इसी बात पर आरोपी दिलकश अली ने निखिल साहू के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत दिन में ही पंडरी थाने में दर्ज हुई थी और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी कि देर रात करीब 12 बजे आरोपी दिलकश अली नशे की हालत में अपने 5-6 साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंचकर निखिल साहू को ढूंढने लगा तभी वहां समारोह में शामिल होने आए लोगो ने आरोपी को समझाने की कोशिश की परंतु आरोपी दिलकश ने अपने साथ लाये चाकू से सामने आये सभी बरातियों पर ताबड़तोड़ वार किए जिसके बाद समारोह में अफरातफरी मच गई।
बारातियों ने दिलकश का विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने दूल्हा भरत साहू समेत सभी पांचों घायलों को मेकाहारा पहुंचवाया जहाँ एक की हालत गंभीर समेत बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानियो लोगो मे भारी आक्रोश है ।देर रात हुई इस चाकूबाजी में दूल्हा भरत साहू समेत देवेंद्र साहू,पुनीत साहू,लखन साहू और लक्की साहू व गोलू साहू घायल हुए है.। घटना के बाद देर रात पुलिस के आलाधिकारी समेत 4 थानों के टीआई मौके पर पहुंचे थे और सभी फरार आरोपियों को कई टीमें लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here