हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र भगवानपुर में लगातार 8 वर्षों से होते चले आ रहे श्री श्री हरि नाम संकीर्तन का आयोजन इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है, इस आयोजन की तैयारियां काफी जोरों शोरों से हो रही है। 3 दिनों तक होने वाले अखंड श्री श्री हरि नाम सकीर्तन में क्षेत्रीय एवं बाहर से आए कलाकार संकीर्तन की रौनक बढ़ाएंगे। यह आयोजन सभी वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
24 घंटे अखंड रहने वाले संकृतन में लगता है लोगो का तांता
तीन दिनों तक अखंड होने वाले इस संकृतन में लोग भारी मात्रा में आकर संकृतन का आनंद उठाते हैं,साथ ही इस अवसर पे लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन और रहनें के रानी की व्यवस्था भी होती है।