हिंद स्वराष्ट्र दुर्ग : दुर्ग जिला प्रशासन ने बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए और वर्तमान में कोरोना के हालात को देखते हुए आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश में नर्सरी से 12 तक के कक्षाओं के ऑफलाइन एग्जाम्स की अनुमति दे दी गई हैं। अनुमति केवल ऑफलाइन एग्जाम्स के लिए दी गई हैं वही कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जायेंगी। कलेक्टर के जारी आदेश में कहा गया है की वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश/आदेशों पालन करते हुए आगामी समय मे दुर्ग जिला अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी स्कुलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं को ऑफलाईन माध्यम से आयोजित करने की अनुमति दी जाती है। ऑफलाईन माध्यम से केवल परीक्षाएं आयोजन की अनुमति होगी एवं सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाईन माध्यम से यथावत संचालित की जावेगी। कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।