ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित रोजगार योजना मील का पत्थर साबित होगा : अमर पारवानी

0

हिंद स्वराष्ट्र : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल बताया कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अभिषेक कुमार रीजनल पी एफ कमिश्नर ग्रेड-1 एवं छत्तीसगढ़ रीजन के प्रभारी, जय शंकर प्रसाद पी एफ कमिश्नर ग्रेड-2 एवं अनुपालन प्रभारी आर ओ रायपुर, शफीक अहमद कुरैशी प्रवर्तन अधिकारी सम्मिलित हुए।
मीटिंग में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई
1. ईपीएफओ के साथ पंजीकृत पात्र स्थापनाओं के नए कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन ।
2. नए कर्मचारी, पंजीकरण की तिथि से 2 वर्षों के लिए प्रोत्साहन प्राप्त करेंगे।
प्रोत्साहन का भुगतान निम्न रूप से होगा
क. 1000 कर्मचारियों तक नियोजित करने वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के सम्बन्ध में कर्मचारियों तथा नियोक्ता, दोनों का अंशदान, अर्थात वेतन का 24 प्रतिशत।
ख. 1000 से अधिक कर्मचारियों वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के सम्बन्ध में केवल कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान अर्थात वेतन का 12 प्रतिशत।
1. स्थापना प्रोत्साहन हेतु पात्र है, यदि वह रिफरेन्स बेस से ऊपर तथा अधिक, नए कर्मचारियों की निर्धारित न्यूनतम संख्या को जोड़ती है।
2. सितम्बर 2020 केईसीआर में अंशदायी ईपीएफ सदस्यों की संख्या को कर्मचारियों के रिफरेन्स बेस के रूप में माना जाता है।
3.नए कर्मचारी, जो रू. 15000 से कम मासिक वेतन पर कार्यग्रहण करते हैं, पंजीकरण की तिथि से 24 वेतन माह के लिये लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
4. 01-10-2020 के बाद ईपीएफओ के साथ पंजीकृत स्थापनाएं, सभी नए कर्मचारियों के सम्बन्ध में लाभ प्राप्त करेंगी।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि इस हेतु जागरण की आवश्यकता है एवं इसके लिए भविष्य में चेम्बर ऑफिस में ऑफ लाइन मीटिंग किये जाने का सुझाव भी पारवानी द्वारा दिया गया ! इसी कड़ी में उधोग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चैबे ने भी आग्रह किया की प्रदेश के सभी जिलों में ऑफ लाइन कार्यशाला का आयोजन अगले माह से किया जाना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो सके।
वर्चुअल बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, उद्योग चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष संजय चैबे, विक्रम व्यास, प्रदीप पगारिया, अमित अग्रवाल, विक्रम जैन, के.एस.बेदी सहित अनेक पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here