हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : कोरिया जिले के नागपुर रेलवे फाटक के नवीन मार्ग में आज सुबह करीब 9.30 बजे स्कूल बस एवं स्कोर्पियो में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कोर्पियो सवार 3 लोगों के सिर में चोटें आई हैं। जिसके बाद मौके पर नागपुर पुलिस पहुंची।
स्कोर्पियो सवार लोगों ने बस चालक से की मारपीट
हादसे के बाद स्कॉर्पियों सवार लोगो ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बस चालक हादसे के बाद लगातार माफी मांगता रहा फिर भी स्कोर्पियो सवार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।