हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र सुरजपुर पशुओं के क्रय एवं विक्रय करने हेतु विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने लाइसेंस आवंटित किया है जिससे पशु तस्करी में नया मोड़ आ गया है क्योंकि कलेक्टरों के इस लाइसेंस का पशु तस्कर ढंग से उपयोग कर रहे हैं, एक और जहां गौ रक्षक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं अपनी जान की बाजी लगाकर पशु तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं वही पशु के क्रय विक्रय के लिए लाइसेंस देना पशु तस्करी को हरी झंडी देने के समान है, लाइसेंस गौ रक्षकों की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है।
चन्दौरा में दिनांक 30/01/2022 को सरगुजा कलेक्टर के लायसेंस समेत तस्करों द्वारा वाहन का प्रयोग करते हुए गौ तस्करों पर कार्यवाही कराई गयी।
लाइसेंस मिलते ही पशु तस्करों में तस्करी को लेकर एक नया आयाम आ चुका है क्योंकि यह तस्कर अब लाइसेंस धारी हो चुके हैं जिन्हें कानूनन रोकना संभव नहीं है, क्योंकि पशु तस्कर लाइसेंस के दम पर अब खुलेआम तस्करी करने को आमादा है और आए दिन गौ रक्षक अपनी जान पर खेलकर पशु तस्करी को रोकने हेतु प्रयास करते रहते हैं बावजूद इसके पशु तस्करों को लाइसेंस दिया जाना या पशुओं के क्रय विक्रय के लिए लाइसेंस दिया जाना गलत है क्योंकि इस लाइसेंस का प्रयोग सही तरीके से करने वाले से ज्यादा पशु तस्करी में प्रयोग करने वाले ज्यादा है। यह मामला कहीं ना कहीं गौ रक्षक को के मनोबल को प्रभावित करने का काम कर रही है क्योंकि गौ रक्षक बिना किसी वेतन या सैलरी के निस्वार्थ भाव से बेजुबान गोवंश की हत्या का विरोध करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं।
गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लाइसेंस रद्द करने की मांग उचित कार्यवाही ना होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी। सरगुजा अबिकापुर, सूरजपुर व कोरिया जिला अंबिकापुर साथ ही अन्य समस्त जिले के कलेक्टरों द्वारा गौ वंश की क्रय-विक्रय किये जाने का लायसेंस कलेक्टर सरगुजा अंबिकापुर, सूरजपुर व कोरिया व अन्य समस्त जिले के द्वारा जारी किया गया है। जिसका दूरुपयोग कर गौ-तस्कर छः ग सरकार की महत्वाकांछी योजना नरवा-गरूवा-घूरूवा योजना को विफल करते हुए प्रतिदिन गौ वंशो को क्रूरतापूर्वक वाहनों में भरकर अन्य प्रदेशों में विक्रय कर उन्हें स्लाटर हाऊस भेज कर उनकी हत्या कराई जा रही है। जिससे असमय गौ वंशो की मार्मिक हत्या गौ तस्करी के माध्यम से किये जाने की वजह से हिन्दु समाज आहत है। उक्त यह लायसेंसों को तत्काल प्रभाव से छ0ग0 प्रदेश में निरस्त करावे तथा उक्त गौ वंशों की तस्करी और गौ वंशों की हत्या होने से समस्त बहुसंख्यक हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही है, और समाज में आक्रोश का वातावरण व्याप्त है। जिसके विरोध में इस घटनाक्रम को बन्द कराने हेतु एक बहुसंख्यक समाज आन्दोलन की तैयारी में है। ऐसी स्थिती में उक्त बातों का संज्ञान नहीं लेने व कार्यवाही नहीं करने के स्थिती में समस्त जिलाओ में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त हिन्दू संगठन गौ सेवकों द्वारा क्रमिक आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। तत्कालिक घटना जिला- सूरजपुर थाना चन्दौरा में दिनांक 30/01/2022 को सरगुजा कलेक्टर के लायसेंस समेत तस्करों द्वारा वाहन का प्रयोग करते हुए गौ तस्करों पर कार्यवाही कराई गयी। हमारे समाज व संगठन की तरफ से अनुरोध है कि गौ तस्करी करने वाले लोगों के लायसेंस को रदद करें एवं रोक लगाया जाय।