हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला भाजपा सरगुजा द्वारा 5 सूत्री मांग को लेकर आज जिले के 46 धान खरीदी केंद्रों व सोसायटियों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । खैरबार, नमनाकला, करजी, दरिमा, नवानगर, रघुनाथपुर सोसायटियों सहित अन्य धान खरीदी केन्द्रों में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पिछडा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, फुलेश्वरी सिंह, राजकुमार बंसल, विकास पांडेय, संतोष दास, रूपेश दुबे, जन्मेजय मिश्रा, मधुसूदन शुक्ला, अभिषेक शर्मा सहित जिले के भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.. इस अवसर पर सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के पास किसानों के लिए न कोई ठोस नीति है न नीयत है.. भूपेश सरकार प्रदेश के किसानों के साथ कभी गिरदावरी, कभी खाद कभी बारदाने के नाम पर लगातार छल कर रही है.. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों को कोई राहत नहीं दे रही है।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें किसानों के हित में भाजपा सरगुजा द्वारा धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाने, रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, असमय ओला वृष्टि एवं बारिश से क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान करने, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिये जाने, तथा पिछले वर्ष की धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र दिए जाने की मांग की गई।