हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सोनपुर ख़रीदी केंद्र के ग्राम जूर में एक कृषक हरिनारायण साहू का किसान रकबा समर्पण त्रुटिवश हो जाने के कारण उनका धान विक्रय नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद किसान द्वारा खरीदी केंद्र से लेकर कलेक्टर तक आवेदन दिया गया जिसके बावजूद पीड़ित किसान को कोई मदद नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद किसान हरिनारायण साहू ट्रैक्टर और पिकअप में 50 क्विंटल धान भरकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गया और एसडीएम से धान को खरीदने की मिन्नते करने लगा जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित किसान का आवेदन लेकर एनआईसी रायपुर में सुधार के लिये पत्र जारी करते हुए समन्वय किया गया और 27 जनवरी को एनआईसी स्तर से सुधार होते ही सोनपुर समिति द्वारा किसान हरिनारायण साहू का 83.20 क्विन्टल का टोकन अगले दिन ख़रीदी के लिए काट दिया गया। जिसके बाद कृषक अपना 83.20 क्विन्टल धान सोनपुर खरीदी केंद्र में बेच पाया।