50 क्विंटल धान लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा किसान, बोला – ट्रैक्टर की किस्त जमा करनी है आप ही धान खरीद लो शाहब…

0

हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान : भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर के एक किसान का गुस्सा फुट पड़ा। गुस्साए किसान ने टैक्टर और पिकअप में धान भरकर एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी कर दिया और एसडीएम से ही धान खरीदी की मांग करने लगा। किसान द्वारा समिति केंद्र से लेकर कलेक्टर,एसडीएम, तहसीलदार तक को आवेदन दिया गया था लेकिन आवेदन के उपरांत भी उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धान लेकर पहुंच गया, जहां किसान के साथ तहसीलदार और थानेदार के बीच काफी नोकझोंक हुई। जिसके बाद हंगामा होते देख एसडीएम ने मोर्चा संभाला और दो दिवस के भीतर तकनीकी खराबी को दूर करने की बात कहकर किसान को घर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार एसडीएम कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय हो गया जब एक किसान शुखलाल एक ट्रैक्टर व पिकअप में धान लेकर कार्यालय परिसर के अंदर आ पहुंचा और साहब मेरा धान आप ही खरीद लो ट्रैक्टर का किस्त पटाना है। परिसर में ट्रैक्टर घुसा देख आसपास के लोग भी कौतूहल बस जुटने लगे मौके की नज़ाकत को भापते हुए तहसीलदार ओ पी सिंह ने पुलिस व्यवस्था बुलाई थाना प्रभारी बसंत खलखो पहुंचते ही किसान को ट्रैक्टर बाहर निकालने के लिए धमकाने लगे। कार्यालय के बाहर हो हल्ला के बीच अंततः एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत बाहर आए और किसान के समर्पण हुए रकबे को एनआईसी रायपुर से दो दिवस में सुधारने पश्चात समिति में धान खरीदी अवश्य होगी की बात कहकर किसान को घर भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here