खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया 8 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को लालमाटी पथरई से सरमना मार्ग में माण्ड नदी पर 8 करोड़ 91 लाख 76 हजार रुपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस उच्च स्तरीय पुल की लंबाई 154 मीटर होगी।
खाद्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 15 वर्ष से इस पुल के निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने इंतजार किया लेकिन अब उनकी इंतजार को विराम लग गई है। हमारी सरकार ने यहां की लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना उस क्षेत्र में स्थित सड़क, पुल एवं आवागमन की सुविधा से होता है। इस पुल के बनने से लोगों को बरसात के दिनों में लंबी दुरी की यात्रा करने में निजात मिलेगी। मैनपाट पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपये आदान सहायता दी जाएगी। किसान धान के अलावा अन्य फसल लेकर आदान सहायता राशि का लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य श्री विवेकानंद कश्यप, ग्राम पंचायत बासेन की सरपंच श्रीमती श्रीपति एक्का, अधीक्षण अभियंता श्री जीपी तिग्गा, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविंद सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here