हिंद स्वराष्ट्र बैकुठपुर : कोरोना के पहले और दूसरे कालखंड में जहां पर लोग घरों में दुबके हुए थे वहीं पर प्रशासन के हर कार्य में अपनी सहभागिता से कभी पीछे न हटने वाले न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं कभी पीछे नहीं हटे। इस दौरान टीकाकरण के कार्य में भी जिला प्रशासन ने जो दिन में जिम्मेदारी उनको दी उन्हें बढ़ चढ़कर निभाया । टीकाकरण के हर महा ब्यान में जिले के विभिन्न शहरों में न्यू लाइफ के छात्र-छात्राओं द्वारा बिना किसी डर भय के लगातार अपनी सेवाएं दिया जाता रहा है ।
इस दौरान विगत दिनों में वैक्सीनेशन महा अभियान कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे हैं जिसमें बैकुंठपुर सहित अन्य शहरों में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है एवं टीकाकरण अभियान में जन सेवा का भाव लिए अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जिसके लिए कोरिया कलेक्टर भी उनकी पीठ थपथपा चुके हैं।
विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ0ग0 शासन के द्वारा ऐपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 अधिनियम के निर्देशनुसार लॉकडाउन की परिस्थिति मे भी नर्सिंग संस्थान बंद ना कर जिला प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहभागिता नीभा रहे है।