18 दिन पूर्व ही शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी लक्ष्य का 77% पूरा..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा में धान खरीदी जोरों शोरों से चल रही है ये सरगुजा जिला प्रशासन के सतत प्रयास का ही नतीजा है कि धान खरीदी बंद होने में जब अभी 18 दिन बचे हुए हैं उसके पहले ही सरगुजा जिले में शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी के लक्ष्य का लगभग 77% धान खरीदी अब तक हो चुका है जहाँ एक तरफ जहां छोटे किसानों को टोकन काटने में प्राथमिकता दे रही है वहीं दूसरी तरफ बिचौलियों पर भी लगातार नकेल भी कसी जा रही है यही वजह है की आज की तारीख तक में लगभग 77% खरीदारी हो चुकी है खरीफ विपणन वर्ष 2021- 22 अंतर्गत पंजीकृत 49619 किसानों से 206645 मेट्रिक टन धान की खरीदी का अनुमानित लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया था और यह लक्ष्य का 77% इस बार ही दिनांक 13 जनवरी तक पूरा कर लिया गया है आज तक कि अब तक 32993 किसानों से 155832 मेट्रिक टन की धान खरीदी सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है जिसमें से मिलाओ द्वारा 51504 मेट्रिक टन एवं संग्रहण केंद्रों हेतु 7960 मेट्रिक टन कुल 59464 मेट्रिक टन धान का उठाव समितियों से करा लिया गया वर्तमान में समितियों से 96366 मेट्रिक टन धान का उठाव ही शेष है जिला प्रशासन के कठिन परिश्रम के कारण किसान सरलता एवं सुगमता से अपना ध्यान बड़ी आसानी से बेच पा रहे हैं जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here