झाड़खंड हिंद स्वराष्ट्र : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप एक यात्री बस और ट्रक में आज सुबह भीषण टक्कर हो गई है. इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी है और 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी जहां यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी है। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे हुए थे। अमरापाड़ा थाना पुलिस का कहना है कई लोग बेहोश हैं और सर्दी बहुत है इसलिए दुर्घटना का सही आंकड़ा नही मिल रहा है। पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान में जुटी हुई है। मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।
