हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र नगर पंचायत पंडरिया के स्वच्छता दीदी , कमांडो एवं प्लेसमेन्ट कर्मियों के साथ इंटक का नववर्ष मिलन समारोह छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।पंडरिया के मणि कंचन केंद्र में श्रमवीर सम्मान के उद्देश्य से असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महेश चन्द्रवंशी रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कोसरिया छत्तीसगढ़
शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गौतम शर्मा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ,खोवाराम भास्कर पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत , चन्द्रभान टण्डन पार्षद, सन्दीप साहू पार्षद , लक्ष्मन राय पार्षद ,अमन पाटस्कर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव गुप्ता एवं शैलेन्द्र गुप्ता एल्डरमेन रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी से महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में स्वक्छता दीदी का स्थान बहुत अग्रणी है , उनके द्वारा डोर टू डोर कचरा संकलन का ही परिणाम है की गली मोहल्ले में झिल्ली और पन्नी नजर नही आता । उन्होंने कहा कि कमांडो द्वारा किये जा रहे मेहनत के कारण पंडरिया नगर पंचायत को प्रादेशिक स्तर पर स्वक्छता के लिए पुरूस्कार मिला है । महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि आप लोगो ने कोरोना काल मे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया जिसे मैं नमन करता हू। कार्यक्रम का संचालन संजू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने किया । इस अवसर पर नगर पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष लखन भास्कर , सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष मूलचन्द डाहीरे, मोचन चन्द्रवंशी , शिवा बाँधवे , नगर पंचायत के उपयंत्री , लेखपाल , लोकनिर्माण शाखा के मुख्य लिपिक के साथ सभी स्वक्छता दीदी , कमांडो एवं प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी अमित पड़वार निज सहायक छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने दिया।