बाल मजदूरी कराने वाले शिक्षक चंद्रदेव पाण्डेय के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील

0

अम्बिकापुर हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र कुछ दिनों पहले सुंदरगंज के शिक्षक चंद्रदेव पाण्डेय का एक वीडियो सामने आया था जिसका खुलासा हमारे द्वारा साक्ष्य के साथ किया गया जिस पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशीष शील द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही गई है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी के द्वारा इस संबंध में दोषी शिक्षक के विरुद्ध मोर्चा खोलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने तथा उचित कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की जायेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी ने बताया की बच्चों को अपने घर में काम करना बहुत अनुचित हैं जिस पर दोषी शिक्षक के उपर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

ऐसे भ्रष्ट शिक्षाक पर होनी चाहिए उचित कानूनी कार्यवाही

जाहिर सी बात है कि ऐसे शिक्षक जिसके चलते शिक्षा जगत बदनाम हो रहा है और जिनके चलते हैं समाज में शिक्षा विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन की गलत छवि सामने आ रही है उस शिक्षक को नाबालिग छात्रा से अपने घर में ले जाकर अपने खेतों का काम करवाने के लिए उचित दंड मिलना चाहिए जिससे आगे कोई अन्य शिक्षक इस प्रकार की गलती ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here