प्रदेशाध्यक्ष चंद्र भूषण मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न….

0

अम्बिकापुर हिंद स्वराष्ट्र
जिला ग्रन्थालय सभागार, घड़ी चौक, अम्बिकापुर, सरगुजा, छत्तीसगढ़, भारत में दोपहर 02बजे से सायं 06बजे तक सम्पन्न हूआ.कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आ.मुक्ता श्रेष्ठ थी.अध्यक्षता उपभोक्ता अधिकार संगठन, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण मिश्र ने की.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों की व्यापक व्याख्या प्रदेशाध्यक्ष श्री मिश्र ने की.न्यायालयीन कार्यप्रणाली और उपभोक्ता समस्या समाधान की बात की गयीं. राष्ट्रीय कार्य में दक्षता रखने वाले आ.अरविन्द मिश्र जी ने अपनी अनूठी पहल कर कमजोर तबको के सहयोग का बीड़ा उठाया है, जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. जागरूकता की कमी और व्यक्तिगत् लापरवाही उपभोक्ता समस्या के प्रमुख कारण हैं. राष्ट्रीय आंदोलन को समय समय पर दशा और दिसा तय करने की जिम्मेदारी संवेदनशील साहित्यकारों को होता है. राष्ट्रीयता से ओतप्रोत अपनी रचनाओं से उपभोक्ता समस्याओं के समाधान की नई दिशा तय करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रमुख साहित्यकारों में शहरे शायर विकास यादव,आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर,श्री अंजनी कुमार सिन्हा, आ.मीना वर्मा, आ.गीता द्विवेदी, अर्चना पाठक, माधुरी जायसवाल, अमरेश कश्यप, अजय शुक्ल, मुकुंद लाल साहू, समाजसेवी एवं साहित्यकार श्री विनोद हर्ष, श्री अजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन से उपभोक्ता समस्या के निदान के लिये अपने विचार व्यक्त किये.अन्य उद्बोधन में श्री जय प्रकाश चौबे और आ.रेणु चौबे सारगर्भित विचारों से उपभोक्ताओं को प्रशासनिक सहयोग लेने की बात कही. उपभोक्ता अधिकार संगठन की ओर से श्री महाजन राम,श्री इन्द्र कुमार सिंह, श्री राकेश उपाध्याय ने अपने विचार रखे. मंच संचालन संयुक्त रुप से श्री चन्द्र भूषण मिश्र,प्रदेशाध्यक्ष,उपभोक्ता अधिकार संगठन, छत्तीसगढ़ और समाजसेवी श्री राजनारायण द्विवेदी ने किया.आभार प्रदर्शन वरिष्ठ संगठन सदस्य श्री ननका राम जी द्वारा किया गया.कार्यक्रम में उपभोक्ताओं और साहित्यिक मर्मज्ञों की उपस्थिति प्रसंशनीय रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here