हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र प्रशान्त पाण्डेय सूरजपुर । गत वर्ष भैयाथान झिलिमिली थाने को उत्कृष्ट कार्य के लिए देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ. इसको देखते हुए क्षेत्रवासियों में बेहतर पुलिसिंग की आस जगी थी. वहीं झिलिमिली पुलिस की कार्यशैली से पुलिस की छवि धूमिल होते जा रही है. विगत कई वर्षों से चोरी के एक भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. जबकि थाने से महज कुछ ही दूरी पर चोरियां हुई हैं. दूर दराज के ग्रामों में पुलिसिंग के नाम पर महज कागजी कार्रवाई ही जारी है. बड़सरा क्षेत्र के नाम से भैयाथान पुलिस बिदक जाती है. जबकि बड़सरा ग्राम में ला एंड ऑर्डर की स्थिति काफी दयनीय है. रातों में शराबखोरी, जुआँ और चोरी इस क्षेत्र में आम हो चला है. पूर्व थाना प्रभारी चित्ररेखा साहू के रहते पुलिस का खौफ अपराधियों में रहता था अब तो चोरों, कोयला चोरों, और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. यहाँ यह बताना लाज़मी है कि थाना क्षेत्र के कई राशन दुकानों, किराना व्यापारियों के यहाँ चोरी पिछले दिनों हुई थी. तो वहीं कई किसानों के पंप की भी चोरी हुई है. इन मामलों के कागज फाइल में ही बंद होकर रह गए और ख्याति प्राप्त पुलिस एक भी मामले का अब तक खुलासा नहीं कर पाई और एक भी अपराधी पुलिस की गिरफ़्त में न आ सका।