सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जरूरतमंदों को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित रेन बसेरा एवं आश्रय में मुफ्त ठहरने के इंतजाम किया गया है जिसका निरीक्षण करने आज नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे अंबिकापुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां पर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि रैन बसेरा में कुल 60 बेड है जो जरूरतमंदों के लिए बिल्कुल निशुल्क है इसके इसके साथ ही यहाँ 60 बेड में से 35 बेड पुरुषों के लिए आरक्षित है तथा 15 बिस्तर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं रैन बसेरा में बेड के साथ यहां पर गद्दा कंबल सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं तथा यही सेवाएं बीपीएल कार्ड धारियों को 20 रुपये प्रति बेड चार्ज में उपलब्ध होता है और जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उनके लिए 70 रुपये चार्ज निर्धारित किया गया हैं साथ ही वहां श्रमिक अन्न सहायता केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत जरूरतमंदों को वहां निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही वे लोग जिनके पास श्रमिक कार्ड है उन्हें 10 रुपये में भरपेट भोजन तथा जिनके पास श्रमिक कार्ड नहीं है उन्हें 22 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यानी कि रैन बसेरा में जाने वाले किसी भी जरूरतमंद को ना रहने के लिए ना ही खाने के लिए एक रुपए भी देने की जरूरत नही है साथी रैन बसेरे की मॉनिटरिंग नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे खुद कर रहे हैं ताकि इस ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही नगर निगम द्वारा चिन्हाकित जगहों पर अलाव को व्यवस्था भी की गई है ।