हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र आज प्रदेश सचिव श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर 103 लोगों को कांग्रेस में सदस्यता दिलाया गया एवं 20 सक्रिय यूवाओ का नियुक्ति युवा इंटक में किया गया इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जी जिला कांग्रेस सचिव दिलीप धर जी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आतिफ रजा, संभाग प्रभारी युवा इंटक प्रिंस विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा इंटक आशीष शील, संगठित इंटक प्रदेश सचिव अतुल्य सिन्हा, युवा इंटक जिला अध्यक्ष सतीश घोष, कार्यकारणी जिला अध्यक्ष दीपेश धर, असंगठित इंटक कार्यकरणी जिला अध्यक्ष राहुल पटेल,आरजीएसएसयू जिला अध्यक्ष परमेश्वर भगत अपने टीम सहित,जिला उपाध्यक्ष अनिकेत सोनी, विधानसभा अध्यक्ष वसीम अली,रेहान,शशांक,ऋषि,संतोष,शशि,विशाल,सुमित,विशाल, स्वतंत्र,एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे







