अम्बिकापुर :– एनएसयूआई द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें यह मांग की गई की जिन UG के छात्रों ने अब तक नामांकन का फार्म नहीं भरा है उन छात्रों को सात दिवस का समय दिया जाए जिससे छात्र फार्म भर परीक्षा दे सकें।
प्रदेश महासचिव आतीफ रजा ने बताया कि पूरे संभाग में ऐसे कई छात्र हैं जिन्होंने अभी तक नामांकन का फार्म नहीं भरा है हमारे पास लगातार फोन के माध्यम से छात्रों ने अपनी समस्या हमे बताई जिसके बाद एनएसयूआई ने आज कुल सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा है और विश्वविद्यालय द्वारा आश्वासन दिया गया है की तीन दिवस के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जिसमें छात्रों को नामांकन फार्म भरने के लिए सात दिवस का समय दिया जाएगा। कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव आतीफ रज़ा के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रिंस विश्वकर्मा, युवा इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सील,शशिकांत निर्मलकर, RGSSU के जिला अध्यक्ष परमेश्वर भगत के साथ उनके पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें जय प्रकाश यादव (नगर अध्यक्ष), हीरालाल मिंज(जिला महासचिव), अंकुश टोप्पो (जिला सचिव) समेत शा. विज्ञान महा विद्यालय के कई छात्र- छात्राएं जिनमे सिप्रियन ,दिव्या,महिमा, मनीषा,अमन, नितीन,कुलदीप आदि उपस्थित रहे।