10 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस,,, 31st में खपाने की थी तैयारी…

0

इन्दौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुंबई की पूर्व एयर होस्टेस को 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. युवती 31 दिसंबर को नए साल पर होने वाली पार्टी के लिए तस्करों को एमडीएमए ड्रग्स की डिलीवरी देने आई थी. पुलिस ने युवती से करीब 10 लाख रुपये की कीमत की 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है.

पुलिस को मिली थी नार्को हेल्पलाइन नंबर पर सूचना

दरअसल पिछले दिनों इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने चार दिन पूर्व नार्को हेल्पलाइन नंबर 7049108383 जारी किया था. पुलिस को इसी नंबर पर युवती के बारे में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पालदा क्षेत्र के तीन इमली चौराहा बस स्टैंड से एक महिला को हिरासत में लिया गया. महिला की बैग की तलाशी करने पर बच्चे के डायपर के बीच 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये की बरामद की गई है.

महाराष्ट्र की रहने वाली है एयर होस्टेस

वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में युवती ने अपना नाम मानसी बताया और वह मूलतः मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली है और उसके पति का निवास पुणे महाराष्ट्र में है.युवती मुंबई से एमडीएमए ड्रग्स लेकर इंदौर में पिछले तीन चार साल से सप्लाई कर रही है .वही पुलिस के अनुसार युवती 2 किलो से ज्यादा ड्रग्स इंदौर में खफा चुकी है .वही यह बात भी सामने आई है की युवती पूर्व में एयर लाईन्स में एयर होस्टेस थी उसी दौरान एम डी ड्रग्स खाने की लत लग गई और बाद में मुंबई में ड्रग माफियाओं के सम्पर्क में आकर एमडी ड्रग्स की सप्लाई का धंधा करने लगी. इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी से जुड़े बड़े मोहरे ड्रग्स के क्रय विक्रय ‘डार्क नेट’ का उपयोग करते है.

नए साल के पूर्व संध्या पर सप्लाई करने की थी तैयारी

वही इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार की युवती द्वारा आने वाले नए साल के पूर्व रात (31st दिसम्बर) के कार्यक्रमों में ड्रग्स की सप्लाई करने इंदौर ड्रग्स लेकर आई थी , लेकिन उसके पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गई पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 8/22 एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. वही पुलिस द्वारा पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस से पूछताछ की जा रही है कि उससे जुड़े हुए लोग कौन-कौन हैं और किस तरीके से उनका नेटवर्क संचालित किया जाता है.इन सभी का पता लगाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here