प्रशांत कुमार पाण्डेय
रायपुर
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मॉल खोलने के आदेश देने की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि मॉल नहीं खुलने से 10 हजार लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। मॉल मार्च से बंद हैं, ऐसे में अब तमाम परिवारों के सामने परेशानी आ गई है। उन्होंने कहा-शहर के सभी मॉल्स में सुपर बाजार शुरू से ही चल रहे हैं। ऐसे में बाकी दुकानो को खोलने में परेशानी नहीं आएगी।
हर आदमी संक्रमित न हाे यह सुनिश्चित करें
सीएम बघेल ने कहा कि बारिश के साथ ही खेती का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा, ज्यादातर बाजार भी अब पहले की तरह संचालित हो रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को सावधानी के साथ बाहर निकलना होगा। सभी जिलों में आवश्यक व्यवस्था सरकार सुनिश्चित कर रही है। लेकिन, संक्रमण रोकने आम जनता का सहयोग भी उतनी ही जरूरी है।