राजीव भवन की छत से गिरकर युवक की मौत…शिव डहरिया के कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा….

0

कोरिया :– राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय कोरिया में आज शाम को लिफ्ट बनाने छोड़ी जगह में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। अचानक गिरने की आवाज आने पर कार्यकर्ता दौड़कर वहां पहुंचे, उन्होंने देखा कि युवक गिरकर तड़प रहा है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी बीच शाम करीब 6 बजे रामपुर कॉलोनी निवासी नजीर अहमद 41 वर्ष लिफ्ट बनाने के लिए छोड़ी जगह पर बैठा था। इसी बीच वह अचानक सिर के बल गिर गया। आनन-फानन में कुछ कार्यकर्ता गंभीर हालत में युवक को लेकर जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here