कोरिया :– राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला कोरिया छत्तीसगढ़ द्वारा 10 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में अनेक समाज सेवा के कार्यों का प्रतिपादन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्लेन क्रैश में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत और अन्य 12 शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।
संगठन द्वारा तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ एवं नेत्रहीन विद्यालय मनेंद्रगढ़ में जाकर समस्त मरीजों एवं छात्रों से मुलाकात की एवं उनका कुशल क्षेम जाना। समाज में सामाजिक कार्य हेतु संगठन द्वारा इस अवसर पर फल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।
साथ ही साथ संगठन द्वारा थाने में जाकर नगर निरीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया तथा समाज में सबको न्याय मिल सके इस विषय में चर्चा की गई तथा सभी संगठन के पदाधिकारियों से परिचय कराया गया। संगठन द्वारा न्याय सभी तबके के लोगो को मिल सके इस बारे में जानकारी लेते हुए पुलिस विभाग में पदस्थ समस्त आरक्षकों एवं उच्च पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश सोनी, जिला सचिव लक्ष्मी सिंह, जिला उपाध्यक्ष वैजयंती वेस, जिला कोरिया संगठन सचिव संतोष कुमार सोनी, सुप्रिया सिंह, मुकेश अग्रवाल,जी. नर्सिंग वेस, तथा अन्य सदस्य एवं मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।