सूरजपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सरगुजा जिले के लखनपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यालय में उनका फूल माला पहना कर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की तथा पार्टी विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने विकासखंड के विभिन्न विषयों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करने दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विकासखंड के दूरस्थ इलाकों में जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी या शिक्षक विहीन स्कूल है, उन स्कूलों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह देव, अमित सिंहदेव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नरेंद्र पांडेय, शराफत अली, दिनेश तायल, शैलेंद्र गुप्ता, गप्पू खान मुकेश सिंह इरशाद खान मकसूद हुसैन रमजान खान प्रकाश ठाकुर वही उनके साथ जयनगर के सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव, बीआरसी उषाकिरण बाखला, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता शैलेश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वार्डों में परचम लहराने के लिए पार्षद प्रत्याशी के साथ शिक्षा मंत्री ने की बैठक
प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ . प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वार्ड के सभी अधिकृत प्रत्याशियों के साथ चर्चा करते हुए चुनाव में विपक्षी दलों को मत देने की जानकारी दी चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी प्रत्याशियों के आरोप का जवाब देने का नुस्खा भी बताया गया और उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनता के साथ चर्चा व संवाद किया। साथ ही जिले में चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया । इस दौरान प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह जेपी श्रीवास्तव भागवती राजवाड़े नरेश राजवाड़े रामकृष्ण ओझा अशोक जगते जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव जयनगर के सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे