प्रशांत कुमार पाण्डेय
कोरिया
कुरासिया माइंस में प्रबंधन की लापरवाही से रात 2 बजे बड़ा हादसा हो गया. इसमें मजदूर की जान चली गई. घटना के बाद मौके पर एसईसीएल के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के साथ विधायक डॉ. विनय जायसवाल पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार, कुरासिया माइंस में यूडीयम मशीन के ऑपरेटर की डेटोनेटर मिस होने से ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 58 वर्षीय धनेश्वर आत्मज पुनीत राम मौके पर ही मौत हो गई.
सवाल यह उठ रहा है कि हर डेटोनेटर का हिसाब प्रबंधन के पास होता है. उसके बावजूद ब्लास्ट होने वाला डेटोनेटर वहां कैसे पाया गया. इस ब्लास्ट से प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन है, यह सोचने का विषय है.
फिलहाल, एसईसीएल के अधिकारी, विधायक डॉ. विनय जायसवाल और पुलिस प्रशासन घटना स्थल में पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है। परन्तु अभी तक प्रशासन द्वारा इस मामले पर किसी भी तरह की कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं की गई है अब सवाल यह उठता है कि SECL विभाग द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गए जिससे एक निर्दोष मजदूर की मौत हो गई है।