अंबिकापुर (हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र) जिला कांग्रेस सेवादल की मासिक बैठक का आयोजन दिनांक 07/12/2021 को राजीव भवन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य एवम् रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढ़ेभर तथा छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुंदीलियार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।सर्वप्रथम वंदे मातरम एवम् राजगीत अरपा पैरी की धार….के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री के जिला कांग्रेस सेवादल के बैठक में सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के एजेंडों को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा किए जा रहे संघटनात्मक कार्यों की सराहना की तथा मतदान केंद्रों पर संघठन के प्रभावी स्वयं सेवकों की प्राथमिकता के साथ सक्रिय रूप से कार्य करने को स्वयं सेवकों से अपील की। माननीय श्री एजाज ढेभर महापौर नगर पालिक निगम ने अपने उद्बोधन में सेवादल के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सेवादल कांग्रेस का मजबूत संघठन है हमें सेवादल के सिद्धांतों के अनुरूप अनुशासित रहकर कांग्रेस में मजबूती हेतु कार्य करना चाहिए।
युवा आयोग के अध्यक्ष माननीय जितेंद्र मुंदिलियार ने अपने उद्बोधन में सेवादल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरगुजा जिले में कांग्रेस सेवादल की टीम बेहतर कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का अनुरोध कांग्रेस सेवादल स्वयं सेवकों से किया। श्री गोपाल केसरवानी जी ने सेवादल के इतिहास एवम् स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस सेवादल की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संघटक शिव प्रसाद अग्रहरी ने दिसंबर माह में होने वाले कांग्रेस का स्थापना के साथ कांग्रेस सेवादल का दल दिवस तथा मासिक ध्वज वंदन (रवि मिलन ) का कार्यक्रम करने की सभी सेवादल के ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने मुख्यालय एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में करने कि अपील की। सेवादल मीटिंग के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री माननीय अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में जनदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जनता जनार्दन से प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया, जनदर्शन कार्यक्रम में जनता जनार्दन की उमड़ी हुई भीड़ से एक एक आदमी से माननीय खाद्य मंत्री रूबरु होते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को जनता से प्राप्त शेष आवेदन पत्रों पर अविलंब समस्या समाधान करने के निर्देश दिए तत्पश्चात शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए जरूरतमंद हितग्राहियों को माननीय खाद्य मंत्री के करकमलों द्वारा अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया, जनता जनार्दन ने राजीव भवन में प्रारंभ किए गए माननीय मंत्री महोदय के इस जनदर्शन कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रसंशा की, माननीय मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवम् हमारे प्रिय आदरणीय नेता राहुल गांधी की मंशा अनुरूप राजीव भवन के कार्यालय में जनदर्शन के कार्यक्रमों से जनता जनार्दन की समस्याओं का निराकरण होता है और इसका सीधा लाभ जनता को प्राप्त होता है, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बसंत पांडे जी, त्रिभुवन सिंह, रणविजय तोमर , जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह छाबड़ा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता , जिला महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष फ एस किस्पोट्टा ,गोविंद गुप्ता ,त्रिलोचन सिंह बाबरा , यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष मोहम्मद साकिब ,जिला कांग्रेस के महामंत्री राजू अग्रवाल,जिला कांग्रेस सचिव डॉक्टर लालचंद यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवम् पार्षद दीपक मिश्रा, प्रदेश युवा मीडिया समन्वयक अभिषेक सिंह, अमन सिंह , आरिफ खान, संदीप चौहान, विवेक अग्रवाल, विक्रांत कश्यप,ओम प्रकाश गुप्ता,इश्तियाक खान बउआ , ओम दुबे, परवेज आलम, युवा मीडिया कांग्रेस मनीष दुबे , सुरेश अग्रवाल , मोनू सिंह , सेवादल सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गुप्ता, बतौली ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष महेश इक्का, दरिमा ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष मुनेश्वर एवम् समस्त ब्लॉक सेवादल के अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल के स्वयं सेवक सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे